दोपहर 12 से 4 बजे के बीच होगी बुकिंग
धुंधाड़ा। दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के बाद कस्बेवासियों की लगातार मांग के बाद आखिरकार नववर्ष से ठीक पहले धुंधाड़ा स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने सौगात दी है। धुंधाड़ा स्टेशन से रिजर्वेशन टिकट काउंटर की सुविधा शुरू कर दी गई। ऐसे में रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्रियों की जो भागदौड़ समदड़ी एवं लूणी के बीच हो रही थी वो खत्म होगी। रिजर्वेशन की सुविधा रोजाना दोपहर 12 से 4 बजे के बीच रहेगी। इस सुविधा के बाद आसपास के बाड़मेर, पाली, जालोर एवं जोधपुर जिले के 50 से ज्यादा गांवों के यात्रियों को सुविधा तो िमलेगी। साथ ही यात्रियों को टिकट कैंसिल करवाने के लिए अब समदड़ी एवं लूणी नहीं जाना पड़ेगा। यात्री हितेश सोनी ने बताया कि रिजर्वेशन टिकट काउंटर की सुविधा होने से हमें अब लूणी एवं समदड़ी नहीं जाना पड़ेगा। इस संबंध में स्टेशन मास्टर राजीव कुमार का कहना है कि स्टेशन के शेड्यूल के हिसाब से दोपहर का समय तय किया गया है। समय के हिसाब से जो भी तत्काल टिकट बन सकेगा, हमारी कोशिश टिकट बनाने की रहेगी।
धुंधाड़ा स्टेशन पर आरक्षण सुविधा शुरू