फेसबुक पर किशोरी से दोस्ती कर युवती ने मिलने बुलाया और नशीला पेय देकर दो लोगों को सौंप दिया। बदमाश किशोरी को कार में बिठाकर शहर में घूमते रहे। किशोरी के बेसुध होने पर होटल में ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया। इस संबंध में विद्याधर नगर निवासी 17 वर्षीय पीडि़ता के परिजनों ने झोटवाड़ा थाना में सविता, शंकर और दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
एसीपी वूमन क्राइम सेल संजीव कुमार ने बताया कि एक युवती व दो युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
1 जनवरी को आरोपी सविता ने पीडि़ता को झोटवाड़ा स्थित एक शॉपिंग सेंटर के सामने मिलने बुलाया। जब पीडि़ता वहां पहुंची तो आरोपी युवती अपने दो परिचित युवकों के साथ उसे कार में लेकर बैठ गई। कार में ही किशोरी नशीला पेय पिलाया। इसके बाद युवती कार से उतरकर चली गई और बदमाश पीडि़ता को कार में बिठाकर शहर में घूमते रहे और एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि दोनों आरोपी एक दूसरे का नाम शंकर व दीपक ले रहे थे। होश में ना रहने के कारण पीडि़ता जगह नहीं बता पा रही है।
सीसीटीवीे से पहचान करेंगे
झोटवाड़ा थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी युवती टोंक रोड इलाके में सैलून चलाती है। पीड़ित किशोरी शैलू की पहचान नहीं कर पा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, जान से मारने की धमकी
शिवदासपुरा थाना इलाके में रहने वाली महिला ने लक्ष्मण नाम के युवक के खिलाफ रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लक्ष्मण की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि लक्ष्मण ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं, कोतवाली थाना पुलिस को महिला ने शिकायत दी है कि उसके घर के नजदीक दो युवक चेतन और प्रदीप ने उसकी ओर अश्लील इशारे किए।