बीकानेर के बाद जोधपुर में वेटरनरी कॉलेज खुलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने जेडीए के अफसरों के साथ मिलकर तीन साइट देखी थी, अब जालेली चंपावता में 80 बीघा जमीन चिह्नित की है। जेडीए इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजगा। वहां मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद संभवत: निशुल्क आवंटन किया जाएगा। वेटरनरी में कोर्स करने के लिए जोधपुर ही नहीं, पूरे संभाग के छात्रों को बीकानेर नहीं जाना पड़ेगा। जमीन आवंटन होने के बाद संभवत: अगले बजट में इसके भवन के लिए फंड मिल सकता है। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जमीन चिह्नित हो गई है, अब राज्य सरकार के स्तर पर इसके आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कलेक्टर व जेडीए के अफसरों ने तीन साइट देख चुनी जगह
सीएम अशोक गहलोत के गत जुलाई में पेश किए अपने बजट में जोधपुर के लिए ये सौगात थी। इसके अनुसार बीकानेर स्थित वेटरनरी विवि के अधीन यहां कॉलेज खोलने की घोषणा की। वेटरनरी कोर्स करने के लिए प्रदेश भर के युवाओं को बीकानेर जाना पड़ता था। अब सीएम गहलोत की घोषणा के बाद कॉलेज खुलने का जोधपुर में रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए हाल ही वेटरनरी विवि के वीसी और रजिस्ट्रार जोधपुर आए। कलेक्टर व जेडीए के अफसरों के साथ तीन साइट देखी। इनमें नेतड़ा, लोरड़ी पंडित जी व जालेली चंपावता शामिल थी। उक्त साइट देखने के बाद सीएमओ को इसकी जानकारी दी गई। पिछले सप्ताह ही अफसरों ने जालेली चंपावता में जमीन फाइनल कर दी।
मास्टर प्लान में संस्थानिक क्षेत्र घोषित, कई बड़े इंस्टीट्यूट यहीं
जोधपुर में नेशनल व राज्य सरकार के सभी शिक्षण संस्थान नागौर रोड पर खुले हैं। इसके लिए जेडीए के मास्टर प्लान में संस्थानिक क्षेत्र घोषित किया हुआ है। इसके चलते पिछले एक दशक में यहां बड़े संस्थान खुल चुके हैं। इनमें आईआईटी, आयुर्वेद विवि, निफ्ट, एफडीडीआई, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे बड़े संस्थान शामिल हैं। अब जालेली चंपावता में वेटरनरी कॉलेज खुलेगा। ये नागौर से भोपालगढ़ जाने वाले मार्ग पर स्थित है।
जालेली चंपावता में खुलेगा वेटरनरी कॉलेज, जेडीए ने जमीन चिह्नित की