लोगों की लाइफ को आसान बनाता DealShare प्लेटफॉर्म

आधुनिक युग की नयी टेक्नोलॉजी की मदद से रोजमर्रा के कामों में बहुत सहूलियत आ गई है, और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है ऑनलाइन शॉपिंग, जिसमें ग्राहक को कोई भी चीज लेने घर से बाहर नहीं जाना पड़ता बल्कि सामान ग्राहक के घर तक खुद ही पहुंच जाता है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जहां पहले लोग ऑनलाइन सामान खरीदने में संकोच करते थे और अपने बैंक से जुड़ी जानकारी साझा करने से भी कतराते थे, वहीं आज लोग धड़ल्ले से निश्चिंत होकर करोड़ों के सामान ऑनलाइन से खरीद रहे हैं।


भारत में अभी भी कई ऐसे इलाके और क्षेत्र हैं जहां के लोगों तक ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं। ऐसे में DealShare एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन कर सामने आया है, जो अपने ग्राहकों को सभी प्रकार के घरेलू व आवश्यक वस्तुओं पर सबसे अच्छी डील देता है। और इसकी पहुँच लगभग देश के हर कोने में है। इस प्लेटफॉर्म के विस्तार के पीछे का मुख्य कारण यहां मौजूद अच्छी डील्स का होना है। DealShare देश के लगभग हर कोने में उपलब्ध है, यही कारण है कि अब बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और गाँवों में भी ऑनलाइन ग्रोसरी वेबसाइटों की पहुँच है।