प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई मेें जी-जान से जुटे डॉक्टरों, सरकारी कर्मचारियों का सम्मान करने और उनका उत्साह बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन्हें प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रहे। मामला- जोधपुर का है। जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में गायनी विभाग की सीनियर रेजीडेंट ने शिकायत की- मेरे मकान मालिक ने मुझे इसलिए घर से निकाल दिया, क्योंकि कोरोना का संक्रमण है और मैं अस्पताल आती-जाती हूं।
यह शिकायत मिली तो कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया। उन्होंने सभी मकान मालिकों को पाबंद किया कि जिनके यहां स्वास्थ्यकर्मी या डॉक्टर रह रहे हैं, वे जबरदस्ती उनसे मकान खाली नहीं करवा सकेंगे। उधर मकान मालिक अमित कोठारी ने कहा- पानी के टैंक में करंट आ रहा था, इसलिए दो-चार दिन पानी-बिजली बंद करने को कहा था। मकान खाली नहीं कराया।